Home GDPR About Contact Terms Privacy Menu

टी 20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच जीतने वाली 6 टीम | 6 Teams Most Wins in T20 World Cup | Chotu Nai

Share it with your friends Like

Thanks! Share it with your friends!

Close

Pls subscribe for more such vids
टी 20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच जीतने वाली 6 टीम

दोस्तों यदि हम बात करें सन 2007 से लेकर अब तक के टी 20 मैचों की तो लगभग सभी देशो ने कुल मिलकर 1000 से अधिक मैच तो खेल ही लिए होंगे | जिसके अंतरगर्त किसी टीम ने मैच जीता होगा तो कोई टीम मैच हारी होगी | वही कुछ टीम ऐसी होंगी जिसने सबसे ज्यादा मैच जीते होंगे आज के इस वीडियो में हम आपको टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच जितने वाली 5 टीमों के बारे में बताएँगे |

1 श्रीलंका
दोस्तों टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में श्रीलंका की टीम नंबर वन है। श्रीलंका ने 35 मैच खेले हैं, जिनमें से 22 में उसे जीत मिली है, जबकि 12 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई रहा है। उसकी जीत का प्रतिशत 64.28 रहा। वही श्रीलंका की ओर से महेला जयवर्धने (2007-14) ने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 1016 रन बनाए हैं। वे इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी नंबर वन हैं |

2 इंडिया
टी-20 वर्ल्ड कप में मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है। भारत ने 2007 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में 33 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 20 में सीधी जीत हासिल हुई है, जबकि 11 में हार मिली। एक मैच (2007 में पाकिस्तान के खिलाफ) टाई रहा, जिसे बाद में टीम इंडिया ने बॉल आउट से जीता था, लेकिन आईसीसी के 2012 तक के नियम के मुताबिक इसे टाई में ही गिना जाता है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।

3 पाकिस्तान
दोस्तों समस्याओं से घिरी रहने वाली टीम और 2009 में चैंपियन रही टीम पाकिस्तान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है | इस टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में 34 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 19 में जीत, 14 में हार मिली है, जबकि एक मैच टाई रहा है। पाकिस्तान का टी 20 वर्ल्ड कप में विनिंग परसेंटेज 57.35 का रहा है | पाकिस्तान की ओर से सोयब मालिक ने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक 546 रन बनाए हैं, जबकि शाहिद अफरीदी भी 546 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं।

4 दक्षिण अफ्रीका
दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि साउथ अफ्रीका ऐसी टीम है जिसने अभी तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पायी है | साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप टी 20 के इस टूर्नामेंट में मैच जितने के मामले में चौथे नंबर पर है | दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 30 मैच खेले हैं। उसे 18 में जीत मिली है, तो वही 12 में हार मिली है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से वर्ल्ड टी-20 में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर एबी डिविलियर्स के बल्ले से सबसे अधिक रन निकले हैं। डिविलियर्स ने 30 मैच खेले हैं, जिनमें 717 रन ठोके हैं।

5 वेस्ट इंडीज
टी-20 वर्ल्ड कप में मैच जीतने के मामले में वेस्ट इंडीज पांचवे नंबर पर है। इस टीम ने सन 2007 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में 31 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 17 में सीधी जीत हासिल हुई है, जबकि 12 में हार मिली। वेस्ट इंडीज की ओर से क्रिस गेल (2007-14) ने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक 920 रन बनाए हैं |

6 ऑस्ट्रेलिया
दोस्तों आमतौर पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दबदबा रखने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम छोटे फॉर्मेट के इस बड़े टूर्नामेंट में काफी पीछे खड़ी दिखाई देती है। मैच जीतने की संख्या पर नजर डालें, तो वह अब तक 29 मैच खेल चुकी है, जिनमें उसे 16 में जीत दर्ज की है, तो वही 13 में हार का सामना करना पड़ा है | रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉटसन 24 मैचों में 537 रन बनाकर टॉप पर हैं।

Image Credits list:
https://www.chotunai.in/?p=516

Video Credits:
https://www.youtube.com/watch?v=aI-V5Gr_BDc

Music Credits:
music by audiohero.com

Comments

Comments are disabled for this post.